Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 25 लाख की लॉटरी के चक्कर में हुई 32 हजार की ठगी

लॉटरी लगने की सूचना देकर जीएसटी के नाम पर 32000 रूपये की हुई ठगी

झुंझुनू कोतवाली पुलिस की टीम बिहार निवासी आरोपी आलोक कुमार को पकड़ कर लाई

झुंझुनू, नमस्कार, आपको बधाई हो ! आपके मोबाइल नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है इसके बाद सामने वाले ने पीड़ित के आधार नंबर और अकाउंट नंबर मांगे और उसके बाद जीएसटी के नाम पर 32000 रूपये मंगवा लिए। जी हां, आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं लॉटरी के नाम पर पूरा यह मामला ठगी करने का है ऐसे लोगो के जाल में कुछ भोले भाले लोग फस जाते है। ऐसे ही ठग को झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। परिवादी राजवीर निवासी बुगाला तहसील नवलगढ़ ने रिपोर्ट पेश की मेरे पुत्र अमित बुगालिया के पास व्हाट्सएप पर कॉल आया जिसमें बताया गया कि आपका मोबाइल नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है। उसके बाद अकाउंट नंबर और आधार नंबर मांग कर जीएसटी के नाम पर 32000 रु मंगवा लिए। थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। कोतवाली थाने के एएसआई मुलायम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉटरी के नाम पर 32000 रु अपने खाते में ट्रांसफर करवा कर ठगी करने वाले आलोक कुमार निवासी चंपारण बिहार को सैफई इटावा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में टेक्निक सेल से भी मदद ली और जिस नंबर से पैसे मंगवाए जा रहे थे उस को ट्रेस किया। जिसके बाद आरोपी को चिन्हित किया जा कर इटावा से गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में और ठगी के मामलों का खुलासा होने की भी संभावना है। ठगी के मामले में कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई आशुतोष, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, नीरज कुमार तथा कां सुनील कुमार की विशेष भूमिका रही। वहीं वर्तमान समय में ठगी के लिए शातिर लोग नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं जिनसे बचने के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है।