Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – 37 लाख की लूट मामला : चचेरे भाई ने ही लूटवा दिया रिटायर्ड फौजी का घर

घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने किया घटना का खुलासा

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में 19 अगस्त को रिटायर्ड फौजी महेंद्र सिंह के घर से 37 लाख रुपए के जेवरात और नगदी की लूट के मामले में पुलिस को पांच आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल हुई है। वही माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस डकैती के मामले में परिवादी महेंद्र सिंह का एक नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल था। इस मामले में चतर सिंह मेघवाल, सुमेर, बुधराम, न्यूम और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी चिड़ावा, सिंघाना और पिलानी कस्बे के रहने वाले हैं। इसके साथ ही इस मामले में दिल्ली के दो बदमाश भी शामिल थे जिनको पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने एक हत्या के मामले में योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया था जो फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है वहीं एक अन्य की तलाश भी जारी है। इस लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पूरी योजना बनाई गई और दिल्ली के शातिर दो बदमाशों को भी बुलाया गया। दिल्ली पुलिस की हिरासत में बदमाशों को अब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाएगी।