Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनूं जिले की विवाहिता के साथ चलती ट्रैन में दिया गया बड़ी घटना को अंजाम

महिला ने चूरू महिला थाना पुलिस में दी रिपोर्ट

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के कोतवाली थाना इलाके की 28 वर्षीय महिला से ट्रेन में रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में आरोपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।महिला थाना पुलिस के एसएचओ राम प्रसाद ने बताया कि 28 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 2014 में झुंझुनूं जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद वह चूरू के कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। जिसके पास ही एक ज्वेलरी शोरूम है। जिसमे नरेंद्र नाम का व्यक्ति काम करता था। नरेंद्र उसे मोबाइल पर बात करने का दवाब बनाता था। तीन अगस्त 2023 को जब वह अपने पीहर गई हुई थी। तभी नरेन्द्र ने कॉल कर कहा कि महिला का भाई उसके कब्जे में है। अगर वह गहने लेकर घर से बाहर नहीं आई तो उसके भाई को जान से मार देगा। जब वह गहने लेकर बाहर गई तभी नरेन्द्र चाकू दिखाकर उसे बाइक पर बिठाया। वाहां से उसका चूरू ले आया । वह उसे चूरू रेलवे स्टेशन ले गया। जहां उसे दिल्ली की ट्रेन में बैठा लिया। जब ट्रेन चूरू से रवाना हुई तो वह शौचालय में गई । तब वहां नरेंद्र उसके पीछे पीछे आ गया और चलती ट्रेन में उसके साथ रेप किया। आरोपी उसे डरा धमकाकर अजमेर और जयपुर भी ले गया, जहां होटल में उसके साथ बार-बार रेप किया।पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दस्तावेजों पर भी उसे डरा धमकाकर साइन करवाए। जिसमें मनोज, सुनील, रमेश और सुभाष ने सहयोग किया। 9 नवंबर 2023 तक आरोपी नरेन्द्र ने कोतवाली क्षेत्र में उसके साथ कई बार रेप किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। डीबी अस्पताल में महिला का मेडिकल मुआयना करवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट