Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – खेतड़ी जा रही निजी बस व इनोवा कार की हुई आमने सामने भिड़ंत

कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा होने को लेकर खबर

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में कोहरे के चलते नेशनल हाइवे 11 निजी बस व इनोवा कार की भिड़ंत हो गई। घटना में कार में सवार दो महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर दो जनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी 54 वर्षीय श्रवणकुमार शर्मा अपनी 50 वर्षीय पत्नी पत्नी ममता, 30 वर्षीय बेटे विकास, परिवार की 32 वर्षीय रिंकू, 45 वर्षीय अनिल, 48 वर्षीय श्यामसुंदर शर्मा के साथ इनोवा कार में सवार होकर जयपुर से अनूपगढ़ जा रहे थे कि रतनगढ़ में सामने से आ रही बीकानेर-खेतड़ी निजी बस से भिड़ंत हो गई। घटना का कारण कोहरा बताया गया है। घटना में घायल सभी लोगों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर अनिल, रिंकू, श्यामसुंदर, श्रवण की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट