Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में पलक झपकते ही बाइक उड़ा ले गया चोर

पीरू सिंह सर्किल पर तीन नंबर रोड की घटना

झुंझुनू, झुंझुनू शहर से बाइक चोरी की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें पलक झपकते ही बाइक चोर बाइक मलिक के सामने से ही बाइक को उड़ा कर ले गया। घटना आज शाम रोड़ नम्बर तीन पर प्रभुजी रेस्टोरेंट के सामने घटित हुई। झुंझुनू पुलिस कंट्रोल रूम के सामने मान नगर निवासी विजय मोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को 5:50 के लगभग में अपनी माताजी को प्रभु जी रेस्टोरेंट पर जूस पिलाने के लिए लेकर गया था। रेस्टोरेंट के बाहर ही बाइक खड़ी थी और माताजी भी बाहर बैठी हुई थी जैसे ही मैं दुकानदार को पैसे देने के लिए गया। इसी दौरान पलक झपकते ही एक बाइक चोर बाइक को उड़ाकर ले गया। मोरवाल ने बताया कि उनकी बाइक के न Rj 18 bs 8388 है और Tvs Radeon कम्पनी की कॉफी कलर की बाइक है। मौके पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वही घटना के बाद आस पास से सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है और रेस्टोरेंट पर लगे सीसीटीवी में बाइक चोर तेजी से बाइक ले जाता हुआ नजर आ रहा है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू