Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – बारात में बाराती बनकर गया था युवक लेकिन हादसा हुआ या कुछ और कि लौट के ना आया घर

गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत होने के मामले में परिजन एवं ग्रामीण पहुंचे थाने

जीणी गांव में शादी समारोह के दौरान गत रात्रि की घटना

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के जीणी गांव में एक शादी समारोह के दौरान युवक की गाडी की टक्कर से मौत होने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि भापर गांव निवासी विजय सिंह अपने दोस्त के साले की शादी में नरहड़ से बारात जीणी गांव आया था। जीणी गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नरहड़ गांव के ही बोलेरो गाड़ी चालक ने तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए विजय सिंह व कुछ अन्य लोगो को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए विजय सिंह को इलाज के लिए पिलानी अस्पताल में भर्ती कराया वहां से उसे गंभीर हालत में हिसार के लिए रैफर कर दिया। परिजन उसे हिसार ले कर जा रहे थे इसी दौरान बिच रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुरुवार को मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने थाने पहुँच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए घेराव किया। मौके पर मौजूद मृतक परिजन और अन्य ने नरहड़ गांव के ही वाहन चालक सहित अन्य कुछ लोगो पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। थाना अधिकारी सुखदेव सिंह ने भी ग्रामीणों की समझाहिश करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वाशन दिया। वही पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। पुलिस की जाँच के बाद ही पुरे मामले का खुलासा हो पायेगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू