Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – वायरल वीडियो पर कार्रवाई : महिला के पति सहित चार गिरफ्तार

पुलिस ने महिला के पति सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस ने की कार्रवाई

पारिवारिक और संपत्ति विवाद के चलते हुई मारपीट

झुंझुनूं, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के निवाई के भगेरा गांव में महिला और उसकी बेटी से मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि महिला के साथ उसके पति और देवरों ने पारिवारिक और संपत्ति विवाद में लाठी डंडों से मारपीट की। इस दौरान पड़ोसियों ने वीडियो बना लिया। और वायरल कर दिया पुलिस के संज्ञान में आये वीडियो से आरोपियों को चिह्नित किया जाकर शांतिभंग मे गिरफ्तार किया । पीड़िता के बेटे विनीत मेघवाल ने पिता दयानंद, चाचा नेमीचंद, पवन, प्रभुदयाल, चाची सुमन देवी पत्नी नेमीचंद, सुमन देवी पत्नी पवन व मनकौरी देवी पत्नी ज्ञानीराम मेघवाल निवासी भगेरा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।