Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में अतिक्रमण पर करवाई : नगर परिषद सभापति वर्सेस आयुक्त के मैच जैसा बना नजारा

भारी संख्या में जुटी भीड़, पूर्व मंत्री गुढ़ा की अगुवाई में घंटो तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय से आज बड़ी खबर निकलकर सामने आई। जिसमें झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो के परिवार की चूरू रोड पर स्थित एक बिल्डिंग पर नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। इसके बाद एक बारगी मामला मानो नगर परिषद सभापति नगमा बानो और आयुक्त अनीता खीचड़ वर्सेस हो गया। सभापति ने इस कार्रवाई का विरोध किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीएलबी द्वारा इस बिल्डिंग को लेकर नगर परिषद सभापति को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। वही आज झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त शाम को पूरे लवाजमें के साथ कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी पहुंचे और उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को दोगली करार दिया। वही मौके पर लोगों का कहना था कि डीएलबी द्वारा जारी की गई तबादला सूची में अनीता खीचड़ का यहां से तबादला हो गया है। इसके बावजूद भी आज जो कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। इतने दिनों तक बिल्डिंग भी यहीं पर थी तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की। वहीं लोगों का यह भी कहना था कि शहर में अनेको बिना स्वीकृति और स्वीकृति के विपरीत बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे खड़ी हुई है लेकिन सिर्फ अचानक से सभापति के परिवार की संपत्ति पर कार्रवाई के लिए पहुंचना न्याय संगत नहीं है। लगभग 3:30 घंटे तक वहां पर जोरदार विरोध प्रदर्शन चला और समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक जाब्ता एक बार वहां से बेरंग लौट चुका था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू