Video News – उदयपुरवाटी के सूरसागर कोट बांध पर 3 साल बाद चली चादर, नजारा देखने के लिए पहुंचने लगे लोग

शाकंभरी की अरावली की पहाड़ियों में झमाझम बरसात

चिराना की पहाड़ियों में भी झरने चलने लगे हैं

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] शाकंभरी की पहाड़ियों में लगातार झमाझम बरसात के बाद सूरसागर कोट बांध पर 3 साल बाद चादर चली। इससे पहले साल 2019 में कोट बांध पर चादर चली थी। हर साल लोगों को बांध भरने का इंतजार था। शनिवार को देर रात की हुई झमाझम बारिश के बाद कोट बांध लबालब भरने के बाद चादर चलने लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोट बांध पर चादर चलने के बाद चिराना की पहाड़ियों में भी झरने चलने लगे हैं। कोट बांध पर चादर चलने पर बांध का नजारा देखने के लिए लोग वहां पहुंच रहे हैं। सूरसागर कोट बांध पर सुरक्षा के लिए उदयपुरवाटी पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद भी हैं। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी पहाड़ी क्षेत्र में नहीं हो।