Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बबलू चौधरी के बाद डॉ कमलचंद सैनी को मनाने की कवायद हुई तेज

मुख्यमंत्री से डॉक्टर कमलचंद सैनी की हो रही है बातचीत

झुंझुनू, झुंझुनू बीजेपी में जिस तरीके से तेजी से बगावत देखने को मिली थी। उसी के साथ ही डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रयास भी तेज हो गए और इसी की परिणिति यह रही कि कल बबलू चौधरी ने भी मुख्यमंत्री की बात को मानते हुए अपने चुनाव लड़ने के निर्णय से पीछे हट गए। वहीं टिकट घोषणा के बाद से सैनी समाज उपेक्षा के चलते नाराज था और सैनी समाज ने मीटिंग में डॉक्टर कमल चंद सैनी को चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी लेकिन बबलू चौधरी के बाद अब डॉक्टर कमलचंद सैनी को मनाने के प्रयास तेज हो गए हैं और सूत्रों की माने तो अभी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से डॉक्टर कमलचंद सैनी की बातचीत जारी है। और कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉक्टर कमलचंद सैनी भी मुख्यमंत्री की बात मान लेंगे। लेकिन यहां पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जिस प्रकार से बबलू चौधरी ने अपने समर्थकों पर फैसला छोड़ा था क्या डॉक्टर कमलचंद सैनी भी सैनी समाज को विश्वास में लेकर ही अपने कदम पीछे खींचेंगे या वह एक तरफा ही कोई निर्णय लेंगे यदि ऐसा होता है तो सैनी समाज के लोगों की नाराजगी का भी उनका सामना करना पड़ सकता है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू