Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – जाली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश एक ही सीरियल के सभी नोट

उदयपुरवाटी में जाली नोटों से डीजल भराने वाले हरियाणा के तीन आरोपी गिरफ्तार

सीकर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर गोल्याणा के नजदीक विनायक पेट्रोल पंप पर हरियाणा नंबर की कार में जाली नकली नोटों का तेल भराने की फिराक में थे

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षैत्र के निकटवर्ती नवलगढ़ क्षैत्र के सीकर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर गोल्याणा के नजदीक विनायक पेट्रोल पंप पर हरियाणा नंबर की कार में जाली नकली नोटों का तेल भराने की फिराक में थे। पेट्रोल पंप पर तेल भरने के बाद जब तेल का भुगतान करने के दौरान जाली नोट देते पकड़े गए। हरियाणा के बताए जा रहे हैं तीनों आरोपी। जाली नोटों का मुख्य आरोपी सत्य प्रकाश पुत्र रणवीर जाट ईमलोढा चरखी दादरी हरियाणा का है पुलिस ने एक दिन का पीसी रिमांड लिया है। अन्य दो साथी सतवीर पुत्र श्योराम ब्राह्मण झल्लर हरियाणा, सुदेश पुत्र रामेश्वरदयाल ब्राह्मण चरखी दादरी हरियाणा को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि तीनों आरोपी दो दिन से थाना क्षेत्र में जाली नोट चलाने के लिए पेट्रोल पंप पर चक्कर लगा रहे थे। सूचना के जरिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें दो आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं एक आरोपी को दिन का पीसी रिमांड लिया गया। आरोपी के कब्जे से ₹11400 बरामद किए गए हैं।