Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – फायरिंग कर लूट का प्रयास करने वाले दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

व्यापारी से लूट मामले में 19 दिन बाद दूसरे आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर दुकान में फायरिंग कर लूटने का किया था प्रयास

उदयपुरवाटी [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के बस स्टैंड पर व्यापारी को बंदूक की नोंक पर लूटने का प्रयास करने वाले दूसरा आरोपी राहुल कल्याण पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी धोलाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि 26 फरवरी 2023 के दिन शाम 6:15 बजे के करीब दो नकाबपोश बदमाश दुकानदार से फायरिंग कर लूट का प्रयास किया था। लेकिन आरोपी मौके का फायदा उठाकर तीसरे आरोपी के साथ मोटरसाइकिल पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपी को 10 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। पुलिस प्रशासन ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए, अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम में थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह, एसआई सुरेश सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल भागीरथ मल, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सहित मौजूद थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।