Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – प्रेम प्रसंग के चलते एक और नई वारदात : झुंझुनू से प्रेम प्रसंग मामले को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

जिले के गुढ़ागौड़जी थानाक्षेत्र के हासलसर गांव का है मामला

युवती की हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने भी दी जान

झुंझुनू, झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थानाक्षेत्र के हासलसर गांव से प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग मामले को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां 20 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। हत्या के आरोपी युवक ने भी फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान दे दी। दरअसल देर रात को करीब 2 दो बजे 20 वर्षीय युवती प्रियंका पुत्री सुमेर सिंह झाझड़िया परिजनों के साथ घर मे सो रही उसी दौरान घर मे घुसकर युवक ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका के गले पर एक नहीं बल्कि चार बार वार किए। इसके बाद खुद युवक ने अपने मामा के घर जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक 32 वर्षीय सुरेश पुत्र धर्मपाल है। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया की देर रात की घटना है जिसमें आरोपी ने प्रियंका पुत्री सुमेर सिंह झाझड़िया का उसके घर में मर्डर कर दिया उसके बाद वह अपने ननिहाल मे एक सुने मकान में आकर उसने अपने आप को भी खत्म कर लिया। मृतक सुरेश का शव गुढ़ा मोर्चरी में रख पाया गया है । मृतका प्रियंका का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है ।पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और युवती दोनों एक ही गांव के थे। युवक शादीशुदा है। तीन साल पहले शादी हुई थी। शादी के एक साल युवक की पत्नी छोड़कर चली गई थी। वहीं मृतका प्रियंका अविवाहित थी। बीएड की तैयारी कर रही थी। मृतक युवक सुरेश पुत्र धर्मपाल शराब के धंधे से जुड़ा हुआ था।

ऐसे दिया वारदात का अंजाम
युवती के बुआ के लड़के ने बताया कि शुक्रवार रात को साढ़े ग्यारह के करीब खाना खाकर सोए थे। रात 1 बजे के करीब किसी आदमी के कमरे में घुसने की आवाज आई। जैसे ही उठा तो देखा की एक युवक उसके मामा की लड़की प्रियंका पर वार कर रहा है। जैसे ही युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने मुझ पर भी हमला कर दिया। और से फरार हो गया। युवती के बुआ के लड़के के अनुसार दो युवक घर में घुसे थे। जिसमें एक युवक घर के बाहर खड़ा था।

युवती की शादी दूसरी जगह करना चाहते थे घरवाले
युवक व युवती में काफी समय से प्रेम प्रसंग में थे। युवक शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के घर वाले राजी नहीं थे। घरवाले युवती की शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे। युवक इस बात से नाराज बताया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घर में घुसकर किया हमला
घटना के दौरान युवती अपने माता-पिता और बुआ के लड़के साथ एक कमरे में सो रही थी। रात 1 बजे युवक कमरे पहुंचा। युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर परिजन बचाने दौड़े। युवक मौके से फरार हो गया। परिजन युवती को घायल का नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालात गंभीर होने पर युवती को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया। यहा जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसपी श्याम • सिंह भी बीडीके अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी जुटाई।