Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में एक और दबंगई का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर नवलगढ़ क्षेत्र का बताकर वीडियो हो रहा है वायरल

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में एक और दबंगई का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो के साथ एक लड़की की फोटो भी शेयर की है, जिसमे लड़की के हाथ से खून भी बह रहा है और उसमें लिखा है कि व्यक्ति हाथ में हथियार लहराते हुए बच्ची या उसकी मां को जान से मारने की धमकी दे रहा है बच्ची के हाथ में चोट लगी है व खून बह रहा है। घटना गोठड़ा थाना क्षेत्र नवलगढ़ झुंझुनू की बताई जा रही है। वहीं इस यूज़र ने राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क को टैग करते हुए कार्रवाई करने के लिए भी लिखा है। जिस पर राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने संज्ञान लेते हुए झुंझुनू पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि कृपया मामले को देखें। वही झुंझुनू पुलिस के हैंडल से लिखा गया है की घटना के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिस पर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो में एक व्यक्ति धारदार हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है जो धमकी देते हुए गालियां भी निकाल रहा है और वीडियो में एक महिला की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में बलौदा गांव में युवक की पीट पीट कर हत्या करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसके बाद यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। इसके बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपी गणों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी वहीं शराब ठेकेदार का लाइसेंस भी ससपेंड कर दिया गया था।