Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – ग्रामसेवक से जुड़े मामले को लेकर झुंझुनू एसपी से लगाई गुहार

गुढ़ा थाना अंतर्गत नाटास गांव के ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस

झुंझुनू, गुढ़ा थाना के अंतर्गत पड़ने वाले नाटास गांव के ग्रामीण आज बड़ी संख्या में एसपी दफ्तर पहुंचे और गुढ़ा थाना में दर्ज करवाए गए मामले में प्रभावी कार्रवाई करने की गुहार एसपी से लगाईं। ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया कि 19 अप्रैल को वोटिंग के बाद रात 8:00 बजे अशोक कुमार मीणा ग्राम सेवक जो वहां पर कार्यरत है अन्य दो लड़कों के साथ पहुंचा और बूटीराम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता है। हो हल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हो जाते हैं और उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है और अगले दिन थाने में fir भी दर्ज करवा दी जाती है लेकिन इसके बाद ग्राम सेवक ने उल्टे ग्रामीणो पर ही मारपीट, एट्रोसिटी और राजकार्य में बाधा का मुकदमा लगाकर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि हमारे द्वारा दी गई रिपोर्ट पर आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है। जिस तरीके से ग्रामीणों पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं उसे पूरे गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देने में बूटी राम की मां भी एसपी दफ्तर पहुंची। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू