Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में एसपी से लगाई गुहार

परिजन व ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

बुहाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप

झुंझुनू, नाबालिग बच्ची की बरामदगी को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करके जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। बच्ची के परिजन व ग्रामीणों ने मामले में बुहाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बताया कि 4 सितम्बर को उनकी बच्ची का पडौस के गांव के युवक ने अपहरण कर लिया था, जिसकी रिपोर्ट बुहाना थाने में दी गई थी। मामले में दस दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आज तक पुलिस की ओर से बच्ची को बरामद नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है लगाया कि बुहाना पुलिस मामले में ढिलाई बरत रही है। नाबालिग के पिता ने बताया की 4 सितंबर 2022 को जयसिंह पुरा(बुहाना)निवासी प्रीतम ने उसकी नाबालिग बच्ची को अगवा कर लिया था। जिसकी 5 सितम्बर को बुहाना थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक उसकी बच्ची को बरामद नहीं किया गया है। उन्हें डर है कि बच्ची के साथ कोई बड़ी अनहोनी ना हो जाए। परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बच्ची को जल्द से जल्द बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बच्ची के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।