Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – एटीएम तोड़ने का किया प्रयास, थाने में मामला दर्ज

उदयपुरवाटी नगरपालिका का है मामला

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] पुलिस थाने में एटीएम तोड़ने का प्रयास करने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर घूमचक्कर पर स्थित एयू बैंक के एटीएम को तोड़ने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। एयू बैंक की शाखा प्रबंधक आरिफ तेली ने मामला दर्ज करवाया है कि 24 दिसंबर की मध्य रात्री को सिक्योरिटी सिस्टम टीम की ओर से फोन आया की एटीएम में कोई व्यक्ति है। जो लकड़ी व पत्थर से एटीएम की स्क्रीन से तोड़फोड़ कर रहा है जिसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्परता से सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें व्यक्ति तोड़फोड़ करता हुआ साफ दिखाई दे रहा था। एटीएम तोड़ने के दौरान सायरन बजने से आरोपी मौके से फरार हो गया। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।