Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में अवैध हथियारों के साथ बाबा और पनौती गिरफ्तार

दो अलग-अलग जगहों से हथियारों सहित दो युवको को किया गिरफ्तार

सिंघाना पुलिस व डीएसटी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

अनिल उर्फ बाबा एवं रोहित उर्फ पनौती के कब्जे से पांच जिंदा कारतूस भी किए बरामद

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की सिंघाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। उसी दौरान मुखबीर द्वारा गुरुवार को सिंघाना थानाधिकारी भजनाना राम को सूचना मिली कि घरडाना से रायपुर की तरफ एक युवक हथियार सहित आ रहा है सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहुंचकर युवक से पूछताछ व तलाशी ली तो उसके बैग में एक अवैध देसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मिले जिस पर आरोपी युवक अनिल उर्फ बाबा उम्र 25 साल निवासी बनगोठङी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई में सिंघाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोई के रॉयल होटल के पास भैसावता की तरफ से कैंपर गाड़ी से युवक द्वारा हथियार लेकर आने की सूचना मिली जिस पर मौके पर एएसआई विद्याधर डीएसटी हेड कांस्टेबल शशिकांत के नेतृत्व में कैंपर को रोककर युवक से पूछताछ की तथा तलाशी ली गई तो युवक के पेंट की जेब से दो जिंदा कारतूस मिले तथा कैंपर की तलाशी में एक अवैध देसी कट्टा मिला जिस पर पुलिस ने रोहित उर्फ पनौती निवासी पिठौला की ढाणी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से प्राथमिक पूछताछ में हथियार सिलारपुर के एच एस योगेश उर्फ योगी से खरीदना बताया साथ ही डीएसपी ने बताया दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी जिस पर मालूम हो पाएगा कि यह हथियार किस वजह से लेकर आए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में भजना राम थानाधिकारी सिंघाना कल्याण सिंह डीएसटी प्रभारी झुंझुनू एएसआई विद्याधर दुर्गा प्रसाद शशिकांत महेन्द्र विक्रम प्रवीण महेश सहीराम जगदीश सुरेश विकास प्रदीप संदीप टीम में शामिल रहे हैं।