Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ने बताया

अपनी फायर ब्रांड छवि के विपरीत सधे हुए जवाब ही देते नजर आए बाबा बालक नाथ

झुंझुनू, झुंझुनू में आज भाजपा के सदस्य अभियान को लेकर पीरू सिंह सर्किल स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा बालक नाथ, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी प्रमुख रूम से शामिल रहे। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से बात रखी। वहीं आज की प्रेस वार्ता में बाबा बालक नाथ अपनी फायर ब्रांड छवि के विपरीत सधे और मंजे हुए राजनेता के रूप में ही जवाब देते हुए नजर आए। हालांकि इसको आने वाले झुंझुनू विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी देखा जा रहा है। जैसे यूपी के योगी बाबा के बुलडोजर अभियान पर व अन्य ज्वलंत मुद्दों पर भी उन्होंने संतुलित और सधा हुआ जवाब ही दिया। वहीं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा लेकिन कैसा उम्मीदवार पार्टी तय करेगी यह भी उन्होंने बताया।देखिए वीडियो में —