Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बगड़ पुलिस ने किया अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार

वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध हथियारों के अभियान के अंतर्गत हुई कार्रवाई

बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बगड़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले लोगों के बारे में सूचनाएं प्राप्त की गई। जिस पर टीम को मुखबिर खास सूचना मिली कि श्रवण पुत्र रामकुमार जाति गुर्जर निवासी केसरी पुरा पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी बगड़ इन होटल के पास अवैध पिस्टल के साथ घूम रहा है। जो बगड़ बाईपास पर खड़ा है। इस सूचना पर टीम ने बगड़ बाईपास पर दबिश देकर आरोपी श्रवण को पकड़ा। जिसके कब्जे से अवैध देसी पिस्टल मिली। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पिस्टल को जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करके अनुसंधान जारी है। आरोपी श्रवण की बड़ागांव में हत्या के प्रयास के मामले को लेकर किसी व्यक्ति से दुश्मनी है। इस कारण श्रवण स्वयं के पास में अवैध हथियार रखता है जो पूर्व में भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है।