Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – मधुमक्खियों ने किया दर्जनों श्रद्धालुओं पर हमला, पूर्व मंत्री गुढा भी पहुंचे

मधुमक्खियों के हमले से 43 श्रद्धालु हुए घायल

प्राचीन भेरुजी मंदिर में कलश यात्रा का था कार्यक्रम

बागोरा गांव की शीतला माता मंदिर के पास की है घटना

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र के बागोरा गांव की शीतला माता मंदिर के पास भेरुजी मंदिर में कलश स्थापना के दौरान मधुमक्खियों ने कलश यात्रा में शामिल महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि रमेश सैनी ने बताया कि भेरूजी मंदिर में कलश यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा था। इस दौरान सैकड़ों महिला, पुरुष कलश यात्रा में शामिल थे। डीजे की तेज ध्वनि से मधुमक्खियों ने कलश यात्रा में शामिल लगभग 50 श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। जिससे घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी पहुंचाया गया। कलश यात्रा के दौरान शामिल श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी 43 घायलों जिनमे 19 घायल मरिजों को भर्ती किया तथा शेष 24 का चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा इलाज किया गया। स्वस्थ होने पर सभी को दवा देकर घर भेज दिया गया। यह घटना बागोरा शीतला माता मंदिर के नजदीक हो रही कलश यात्रा के दौरान पहली बार इस प्रकार की घटना हुई है। सूचना पर पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह, भाजपा नेता संदीप सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश गुर्जर सहित क्षेत्र के पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तथा घायलों का जायजा लिया। साथ ही पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने घायलों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता को दिए।