Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – भगवान थारो भलो करसी बेटा : 97 साल की बूढ़ी दादी डॉक्टर के सिर पर हाथ रख कर बोली

झुंझुनू जिला मुख्यालय के ढुकिया हॉस्पिटल का है मामला

97 वर्षीय छोटी देवी का किया गया सफलतापूर्वक कूल्हे की अस्थि का प्रत्यारोपण

झुंझुनू, 97 साल की बूढ़ी दादी डॉक्टर के सिर पर हाथ फेरती हुई हुई बोली बेटा भगवान थारो भलो करसी। मामला झुंझुनू जिला मुख्यालय के ढूकिया हॉस्पिटल का है। ढूकिया के बास की 97 वर्षीय वृद्ध महिला छोटी देवी का बाथरूम में नहाते समय पैर फिसल गया था जिसके चलते कूल्हे की हड्डी फैक्चर हो गई थी । परिजनों ने इलाज के लिए ढुकिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विवेक चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 97 साल की वृद्ध महिला का जो ऑपरेशन किया गया है। जिसमें कूल्हे की अस्थि का प्रत्यारोपण किया गया है। इस तरह का झुंझुनू का यह पहला सफल ऑपरेशन है। वही ऑपरेशन के दूसरे दिन ही वृद्धा को अपने पैरों पर वोकल के साथ चला भी दिया गया। डॉ चौधरी ने बताया कि इस उम्र में यदि मरीज की अस्थि टूट जाती है तो उसको असहनीय दर्द तो होता है ही साथ ही अन्य बीमारियां भी उसको घेर लेती हैं। ऐसी स्थिति में बुजुर्ग महिला के परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल लाकर सराहनीय कार्य किया है। डॉ चौधरी का कहना था कि इस तरह के फैक्चर अधिक उम्र में ही होते हैं लेकिन इतनी उम्र में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया जाने वाला झुंझुनू का पहला मामला है। ढूकिया हॉस्पिटल की संचालिका डॉ मोनिका ढूकिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 97 वर्षीय छोटी देवी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विवेक चौधरी की निगरानी में किया गया है। जो आज सफलतापूर्वक वोकल की सहायता से चल भी पड़ी है। इस अवसर पर डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ईसीएचएस तथा आरजीएचएस योजना अंतर्गत फ्री इलाज की सुविधा है।