Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News -पूर्व विधायक चौधरी पर लगाए अवैध वसूली करने के बड़े आरोप, हाई कोर्ट का दिया हवाला

उदयपुरवाटी के पूर्व भाजपा विधायक चौधरी पर लगाए बड़े-बड़े आरोप

नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए आरोप, कहा – पूर्व विधायक भ्रष्टाचारी है जिस पर हाईकोर्ट की भी मुहर लगी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी पर नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू होते हुए टोल वसूली के करोड़ों रुपए गबन करने के गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी अवैध टोल वसूली कर करोड़ों रुपए का गबन किया है। पूर्व विधायक चौधरी आरसीसीएल कंपनी के प्रोपराइटर है। यह तो मात्र एक बानगी दिखा रहा हुँ। पूर्व विधायक चौधरी कहता मैं ईमानदार हूं कहता है मैं भ्रष्टाचार नहीं होने देता। लेकिन नगर पालिका में छोटा सा बजट, उस बजट को लेकर पूर्व विधायक हर बार कहता है कि पालिका में भ्रष्टाचार हो रहा है। इसको लेकर पालिका चेयरमैन सैनी ने का है कि पालिका में किसी प्रकार का प्रचार नहीं हो रहा है। सभी विकास कार्य पारदर्शिता से किए जा रहे हैं, वह भी ईमानदारी से हो रहे हैं। क्योंकि नगरपालिका में 35 पार्षद हैं हर विकास कार्य पर वार्ड में नजर रखी जा रही है। खुद पूर्व विधायक भ्रष्टाचारी है जिस पर हाईकोर्ट की भी मुहर लगी है। चेयरमैन सैनी ने कहा कि पूर्व विधायक चौधरी खुद भ्रष्टाचारी होकर दूसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। आगे सैनी ने यह भी कहा कि पूर्व विधायक कहता है कि मैं बीजेपी का हूं, लेकिन थोड़े ही दिन में बता दिया जाएगा कि बीजेपी को छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने आ जाएगा। पूर्व विधायक बीजेपी के प्रति कितने वफादार हैं, इसका थोड़े ही दिनों में पता चल जाएगा। जिसकी मैं 12 महीने पहले ही घोषणा कर रहा हूं, मैं दावा करता हूं कि यह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगा। बीजेपी किसी भी हाल में टिकट नहीं देगी।