Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – बड़ी खबर : इस्लामपुर में रास्ते के विवाद में गई युवक की जान

छह मार्च को हुआ था खेत में रास्ते को लेकर विवाद, जयपुर में अर्जुन मेघवाल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

परिजन जयपुर में शव छोड़कर पहुंचे झुंझुनूं कलेक्ट्रेट, कलेक्ट्रेट पर मांगों को लेकर धरना किया शुरू

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना इलाके में छह मार्च को रास्ते के विवाद में हुई मारपीट के मामले में घायल एक युवक की जान चली गई है। जिसके बाद यह मामला गरमा गया है। वहीं परिजन भी शव को जयपुर में छोड़कर झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपाल मीणा और मनोज मेघवाल के बीच खेत में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जो कोर्ट में भी विचाराधीन है। लेकिन छह मार्च को अर्जुन और मनोज दोनों भाई खेत की तरफ जा रहे थे। तो रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे धर्मपाल मीणा व अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे मनोज और अर्जुन, दोनों को गंभीर चोटें आई। गंभीर घायल अर्जुन को जयपुर रैफर किया गया। जिसकी कल रात को एसएमएस अस्पताल में इलाज के दरमियान मौत हो गई। इसके बाद आज परिजन और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक परिवार को मुआवजा, रास्ता विवाद निपटाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। परिवार ने बताया कि घटना के बाद मामला दर्ज करवा दिया गया था। पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इनमें से दो को रात को छोड़ दिया। जबकि अन्य कड़ी कार्रवाई करने की बजाय पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी हुई है। जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी। वे शव को नहीं लेंगे।