Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू से मिल रही हादसे को लेकर बड़ी खबर

सुबह-सुबह हुआ झुंझुनू मठ पर हादसा

ट्रोला ड्राइवर की लापरवाह पार्किंग व तेज कोहरा बना हादसे का कारण

झुंझुनू, झुंझुनू जिले में आज सुबह-सुबह ही हादसे को लेकर खबर मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू के बीड से आगे मठ पर एक निजी होटल के सामने यह सड़क हादसा हो गया। जिसमें सुबह 5:45 बजे झुंझुनू से पिलानी की तरफ बस जा रही थी की झुंझुनू मठ पर रोड के ऊपर ही एक ट्रॉले को खड़ा किया हुआ था। वहीं सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। सामने से पिकअप आ गई जिसके चलते निजी बस जो पिलानी की तरफ जा रही थी सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में लगभग सड़क पर ही पार्क किए हुए ट्रोले से जाकर टकराई। इस टक्कर के चलते बस का कंडक्टर साइड की तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद क्रेन को बुलाकर बस को साइड में करवाया गया। बस के केयरटेकर रामस्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह घना कोहरा था ट्रोला ड्राइवर ने ट्रोले को सड़क पर ही खड़ा कर रखा था। सामने से तुड़े से भरी पिकअप आ गई जिसके चलते पिकअप को बचाने के चक्कर में बस खड़े हुए ट्रोले के पीछे से जा टकराई। गनीमत यह रही कि इसमें सिर्फ एक सवारी को ही चोट आई। यदि सूझबूझ का इस्तेमाल नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा होने की भी संभावना थी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्थान पर होटल और ढाबे हैं जहां पर ट्रोले और ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ियां लापरवाही से सड़क पर ही पार्क कर देते हैं और यह सड़क मार्ग बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहता है। वही तेज कोहरे के चलते बस के ड्राइवर को यह ट्रॉला नजर नहीं आया जिसके चलते यह हादसा हो गया।