Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी खबर : डकैती की योजना में फरार हुए आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

झुंझुनू जिले की बगड़ पुलिस को मिली सफलता

आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ लालजी पर विभिन्न थानों में है एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की बगड़ पुलिस को डकैती की योजना में फरार आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आपको बता दें कि मुकुंदगढ़ में रेलवे पटरियों के पास डकैती की योजना बनाते हुए आरोपी महिपाल मेघवाल, जयंत उर्फ़ देवा व सुनील कुमार गुर्जर को मौके से गिरफ्तार किया गया था तथा उनके कब्जे से 6 पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। मौके से वीरेंद्र सिंह उर्फ लालजी निवासी गुढ़ा गौड़जी व अंकित कुमार निवासी देलसर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में बगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। थाना मुकुंदगढ़ में मुलजिम वीरेंद्र सिंह उर्फ लाल जी की तलाश जय पहाड़ी, भड़ौदा कला, हांसलसर, गुढ़ा गौड़जी में की गई। तलाशी के दौरान मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र सिंह उर्फ लालजी एक बोलेरो कैंपर लेकर हांसलसर से भड़ौदा कला की तरफ आ रहा है जिसके पास बिना लाइसेंस का पिस्टल है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल भी जप्त किया है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ लालजी पर विभिन्न थानों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।