Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी खबर- चिकित्सकों का एलान : आज मांगे नहीं मानी तो कल से आंदोलन उग्र

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर सरकारी एवं निजी चिकित्सक संघों के डॉक्टरों ने आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिन के सांकेतिक धरने का आयोजन किया है

आक्रोशित चिकित्सकों की प्रमुख मांग है कि डॉ अर्चना शर्मा को जिन 6 लोगों ने आत्महत्या करने के लिए दबाव बनाया उनको धारा 306 में मामला दर्ज कर कर गिरफ्तार किया जाए

झुंझुनू, दौसा के लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या करने का मामला लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। आक्रोशित चिकित्सकों की प्रमुख मांग है कि डॉ अर्चना शर्मा को जिन 6 लोगों ने आत्महत्या करने के लिए दबाव बनाया उनको धारा 306 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। इसी प्रमुख मांग को लेकर झुंझुनू जिला मुख्यालय पर सरकारी एवं निजी चिकित्सक संघों के डॉक्टरों ने आज जिला कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिन के सांकेतिक धरने का आयोजन किया है। अरिस्दा के प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले में हमारी प्रमुख मांग है कि जो है आरोपी है उनके खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज हो और उनको गिरफ्तार किया जाए। इनमें तीन पुलिस अधिकारी हैं और तीन नागरिक हैं। जब तक हमारी यह मांग नहीं मानी जाएगी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और आज शाम 5:00 बजे तक यह सांकेतिक धरना दिया जाएगा। इसके बाद यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार और चिकित्सकों द्वारा रणनीति तैयार करके कल से आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। वही झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सांकेतिक धरने में आज बड़ी संख्या में जिले के चिकित्सकों ने भाग लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कल आंदोलन समाप्ति की एक बार खबर सामने आने के बाद से डॉक्टर अर्चना शर्मा के पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कल से वायरल हो रहा है जिसके बाद से चिकित्सकों में और अधिक उबाल देखने को मिल रहा है। हालांकि हम आपको बता दे कि डॉक्टर अर्चना शर्मा के पति के इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है।