Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी खबर : झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार का हुआ एक और वीडियो वायरल

फागुन का रंग और झुंझुनू सांसद पर छाई डांस की खुमारी

फाल्गुनी कार्यक्रम में थिरकते नजर आए सांसद नरेंद्र कुमार, मंजीरा बजाते हुए थिरक रहे है सांसद नरेंद्र कुमार

लोगों का कयास, नशे में जमकर थिरके सांसद नरेंद्र कुमार, हम नहीं करते है वीडियो की पुष्टि

झुंझुनूं, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार के वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है। सांसद के चुनावों से लेकर अब तक कई बार उनके विवादास्पद वीडियो सामने आए है। अब एक और नया वीडियो सामने आया है। जिसमें सांसद नरेंद्र कुमार पर फाल्गुन के रंग चढ़ते हुए​ दिखाए दे रहे है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते। लेकिन जानकारी के मुताबिक बीती रात को शहर के गाडिया टाउन हॉल में चैन्नई प्रवासी मोदी परिवार की ओर ढप-चंग का सालाना कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सांसद नरेंद्र कुमार भी पहुंचे। लोगों का कहना है कि इस कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र कुमार नशे में पहुंचे और खुद को रोक नहीं पाए। इसके बाद वे हाथों में मंजिरा लेकर ना केवल खुद ही उसे बजाने लगे। बल्कि करीब एक घंटे तक नॉन स्टॉप थिरके भी। इस दरमियान उनके पीए समेत अन्य लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन सांसद पर डांस का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा था। बहरहाल, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।जिसकी पुष्टि हम नहीं करते है। इस वीडियो में सांसद एक लड़की बने कलाकार के कपड़ों की तरफ भी इशारा करते हुए दिखाई दे रहे है।