Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News – बड़ी खबर : सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री ओला की गाड़ियों के काफिले में से गिरे बच्चे

आज का बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री के काफिले में उडी नियमो की धज्जियां

झुंझुनू, जिले से आज बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें झुंझुनू विधायक एवं सड़क सुरक्षा परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के काफिले में आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आज झुंझुनू के निकटवर्ती वारिसपुरा से देरवाला में लोकार्पण और सम्मान समारोह में जाते हुए सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला के काफिले की गाड़ियों में से कुछ स्कूली बच्चे गिर पड़े। यह भी दावा किया जा रहा है कि खुले गाड़ी के डाले में काफिले के साथ चल रहे यह बच्चे स्कूली छात्र हैं। वही गनीमत यह रही की काफिले में चल रही पीछे की गाड़ियों में कुछ दूरी थी नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वही सवाल खड़ा होता है कि सड़क सुरक्षा परिवहन मंत्री के काफिले में इस प्रकार की लापरवाही सामने आना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। एक तरफ प्रशासन द्वारा आम आदमी के ऊपर जरा सी लापरवाही सामने आने पर इस प्रकार से चालान पर चालान काटे जाते हैं वहीं काफिले के अंदर कम उम्र के बच्चे खुली गाड़ियों में ठसा ठस भरे हुए हैं यात्रा कर रहे है इन पर प्रशासन की नजर आखिर क्यों नहीं जाती।