Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), National News (नेशनल समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी खबर : डबल इंजन का जोर, हर तरफ बाबा बुलडोजर का शोर

पंजाब में झाड़ू ने की सफाई, दिग्गज नेताओ को चटाई धूल

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में चार में भाजपा और पंजाब में आप

झुंझुनू, देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने लगे हैं वही इनमे से कुछ राज्यों के परिणाम आ भी चुके है। जिसके चलते लगभग सत्ता की चाबी किस प्रदेश में कौन से दल के हाथ में होगी स्पष्ट होता जा रहा है। देश के बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी का जलवा रहता है देश की सत्ता की चाबी भी उसी के हाथ में रहती है। उत्तर प्रदेश में भाजपा का डबल इंजन का जोर काम कर गया जिसके चलते उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के साथ ही पूरे देश और प्रदेश के भाजपाइयों में बाबा बुलडोजर के नाम का शोर ही सुनाई पड़ रहा है। 5 राज्यों में से सत्ता की चाबी चार राज्यों में भाजपा के पास सीधे-सीधे जाती हुई दिखाई दे रही है वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपना जलवा बखूबी दिखाया है। आम आदमी पार्टी की चल रही आंधी में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार चुके हैं। पंजाब के चुनाव में कई दिग्गज चुनाव हारे हैं जिनमें कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू तथा अकाली दल के बड़े नेता शामिल हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अपनी दोनों सीटों से हार गए हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस और बसपा की बड़ी फजीहत हुई है, समाजवादी पार्टी ने अच्छी वापसी की है।