Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पिलानी से बड़ी खबर : सड़क मार्ग जाम, पुलिस के जवान तैनात

4 मई को युवक एक्सीडेंट से जुड़ा है मामला

जयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर आक्रोशित हुए वाल्मीकि समाज के लोग

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जिसमें बाल्मीकि समाज के लोगों ने बस स्टैंड के पास मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार 4 मई को खेड़ला का बास के रहने वाले राहुल पुत्र राजू अपने पिता की दवाई लेने के लिए अंबेडकर स्टैचू के पास सड़क मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में दो युवक घायल हुए थे इसमें से एक का इलाज सिंघाना के हॉस्पिटल में चल रहा है। वही दूसरे को जयपुर रेफर किया गया था जयपुर रेफर किए गए युवक राहुल की कल शाम को मृत्यु हो गई। इसी बात से आक्रोशित होकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सड़क मार्ग को खुलवाया गया। इस पूरी घटना के दौरान मृतक युवक के शव को बस स्टैंड में रखकर ही बाल्मीकि समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं जहां पर पुलिस द्वारा समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं।