Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बदमाशों द्वारा उदयपुरवाटी के एक युवक को गोली मारने को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

गोलीकांड में उदयपुरवाटी का युवक गंभीर घायल

घायल अमित सेन को किया जयपुर रेफर

दो बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] सीकर जिले के नीमकाथाना तहसील की ग्राम पंचायत गगुला नाके पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर मोटरसाइकिल छीनने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अमित सेन नीमकाथाना से उदयपुरवाटी की तरफ आ रहा था कि रास्ते में दो बदमाश पिस्टल दिखाकर एक के बाद एक बाइक सवार से लिफ्ट मांग रहे थे। फायरिंग के दौरान उदयपुरवाटी निवासी अमित सेन पुत्र लालचंद सेन उम्र 23 वर्ष निवासी कोटडी, हाल निवासी वार्ड नंबर 10 उदयपुरवाटी को गोली लगी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अमित सेन को स्थानीय लोगों ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुहाला लेकर आए। डॉक्टर्स की टीम में ने घायल सैन का प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है।