Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू से सड़क हादसे को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

सड़क किनारे खड़ी हुई गाड़ी को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के मंडावा रोड पर ढूकिया हॉस्पिटल से कुछ ही दूरी पर आज दोपहर लगभग 12:15 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें सड़क किनारे खड़ी हुई सफेद मारुति गाड़ी को पीछे से एच आर नंबरों की गाड़ी ने तेज गति से आते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि एच आर नंबरों वाली काले रंग की गाड़ी जो मंडावा की तरफ जा रही थी टक्कर के बाद उसका मुँह वापस झुंझुनू की तरफ हो गया। वही सड़क किनारे खड़ी हुई सफ़ेद मारुति गाड़ी आगे जाकर पोल से टकराई। जिससे मारुति गाड़ी का पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं काले रंग की गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सफेद गाड़ी मालिक पास में ही अपने रिश्तेदार के यहां पर मिलने आया था और गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया था तथा मंडावा मोड की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही काले रंग की एच आर नंबरों की गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी हुई गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तेज धमाका हुआ और धमाके की आवाज सुनकर लोग इस तरफ दौड़े। वही मारुति गाड़ी का मालिक भी तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकल गाड़ी की हालत देखकर ही वह बुरी तरीके से घबरा गया। हादसे में गनीमत यह रही की मारुति गाड़ी जो सड़क किनारे खड़ी हुई थी उसमें कोई सवारी नहीं थी वही काले रंग की गाड़ी जिसको केहरपुरा पूनिया निवासी दो युवक चला रहे थे। इनमें से एक को हल्की चोट आई है। इस पूरे हादसे में जान माल का तो नुकसान नहीं हुआ लेकिन जिस तरह से गाड़ियां टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई उन्हें देखकर राह से गुजरते हुए राहगीर भी गाड़ी रोककर पूछताछ करते हुए दिखाई दिए। वही मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एच आर नंबरों वाली काले रंग की गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी और गाड़ी चला रहे युवकों द्वारा वह नियंत्रित नहीं हुई और इस स्थान पर जो सीसी सड़क है वह भी काफी प्लेन है जिस पर ब्रेक लगने पर भी गाड़ी फिसलती हुई काफी दूर तक गई। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू