Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सड़क हादसो में एक श्याम पदयात्री तथा 8 साल की बालिका की मौत को लेकर मिल रही है बड़ी खबर

गुढा क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

झुंझुनू जिले के गुढ़ा क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसे

एक श्याम पदयात्री तथा 8 साल की बालिका की मौत

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढा क्षेत्र में आज दो अलग अलग हुए सड़क हादसों में दो की मौत हो गई। जिसमें एक श्याम पदयात्री तथा दूसरे सड़क हादसे में एक 8 साल की बालिका भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चवरा रोड गुढ़ा बावनी बस स्टैंड पर हुए सड़क हादसे में 8 साल की बालिका अल्फिजा बानो पुत्री साजिद फकीर की मौत हो गई। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने इसमें मारी टक्कर। वही दूसरे सड़क हादसे में झुंझुनू रोड पर टैगोर स्कूल के पास सड़क हादसा हो गया जिसमें खल से भरी हुई पिक अप के टक्कर मारने से श्याम पदयात्री पिलानी निवासी आदित्य सैनी की मौत हो गई। वही पवन कुमार का पैर फैक्चर हो गया जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बीडीके अस्पताल झुंझुनू के लिए रेफर कर दिया गया।