Posted inCrime News (अपराध समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले के चिड़ावा से मिल रही है बड़ी खबर

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के चिड़ावा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले पर डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मृतक महिला के ससुर बाबूलाल जाति नाई, निवासी केहरपुरा कलां, पुलिस थाना सुलताना ने चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी है जिसमे बताया गया है कि कल रात में मेरी पुत्रवधु ममता पत्नी सुमित कुमार, जाति नाई, निवासी कैहरपुरा कला को प्रसव के लिये राजीव हॉस्पिटल चिंडावा डॉ. सुमन मान कटेवा के पास लाया था। मेरी पुत्रवधु की यह तीसरी डिलीवरी थी। रात्रि करीब 9:30 बजे हम उत्पनी पुत्रवधु को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया था। 14.08.2024 को दोपहर करीब 12 बजे डॉ. सुमन मान कटेवा ने कहा कि डिलीवरी तो ऑपरेशन से करवानी होगी। इसप र हमने सामान्य डिलीवरी कराने का आग्रह किया तो डॉ. सुमन गान कटेवा हमें धमकाते हुये बोली की में डॉक्टर हूँ, मुझे क्या करना है, मुझे पता है। इसके बाद मेरी पुत्रवधु को आपरेशन थियेटर में ले गये। जिसपर डॉ. सुमन मान कटेवा ने मेरी पुत्रवधु की ऑपरेशन से डिलीवरी की तथा डिलीवरी के दौरान घोर लापरवाही बरती। जब हमने हमारी पुत्रवधु से मिलने की कहीं तो हमें मिलने भी नहीं दिया। इसके बाद करीबन 4 बजे मेरी पुत्रवधु की डॉ. सुमन मान कटेवा द्वारा इलाज व ऑपरेशन में लापरवाही बरतने से मृत्यु हो गई। जिसकी समस्त जिम्मेदारी डॉ. सुमन मान कटेवा की है। वही परिजनों के साथ पिलानी विधायक पितराम काला का यह कहना है देखिये वीडियो में –