Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू के धन्वंतरि हॉस्पिटल से मिल रही है बड़ी खबर

अस्पताल में काम करने वाले युवक से जुड़ी है खबर

झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय के धन्वंतरी हॉस्पिटल से आज एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसमें अस्पताल के कार्मिक की मौत हो गई। डॉ नरेंद्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे आरजीएचएस में योगेश नाम का एक लड़का काम करता था। आज दोपहर में लगभग 1:00 के आसपास आईसीयू के बाहर जो बाथरूम होता है उसमें बेहोश अवस्था में मिला। अंदर आई सी यू में लेकर गए ,धड़कन नहीं आ रही थी। सीपीआर किया गया उसको बचाने की कोशिश की गई लेकिन बचा नहीं पाए। वही डॉक्टर नरेंद्र ने बताया कि उसके आसपास चार पांच इंजेक्शन मिले हैं जो एनेस्थीसिया ड्रग्स होती है उसके थे। वही थानाधिकारी राम मनोहर से मिली जानकारी के अनुसार मामला आत्महत्या का है। युवक ने किस कारण से यह कदम उठाया है इसकी जांच की जा रही है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू