Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले के गुढागौडजी से मिल रही है बड़ी खबर, पुलिस के सामने भी कई सवाल

परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, आत्महत्या या मर्डर पुलिस पर बड़ा सवाल

उदयपुरवाटी के गुढ़ागोड़जी अस्पताल में विरोध प्रदर्शन, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुढ़ा गोड़जी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खेतड़ी तथा उदयपुरवाटी के ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामू राम के पुत्र सुरेंद्र कुमार सैनी ग्राम पंचायत संजय नगर पपुरना तहसील खेतड़ी ने गुढ़ा गोड़जी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। मृतक के पुत्र ने संगीन गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 6 महीने पहले जय सिंह निवासी ग्राम पंचायत छावसरी का खेत बटांई पर लिया था। जिसके कुछ दिन बाद ही खेत मालिक मृतक पिता व मेरे व भाइयों से मारपीट करता रहता था। जिसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस थाने में दी गई थी। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा मामला सुलझा लिया गया था। लेकिन इसके बाद लगातार मारपीट जारी रही। कुछ दिन पहले पिता व पुत्र मारपीट करने के कारण गांव आ गए। लेकिन फिर वापस बुला लिया गया। मामला इतना बढ़ गया कि रामू राम सैनी इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। बात यहीं तक नहीं रुकी यहां तक की रामू राम की मौत की खबर उसकी पत्नी के द्वारा उनके बेटों और घरवालों तक नहीं दी गई। मृतक के पुत्र का कहना है कि पड़ोसियों ने जब इसकी सूचना दी तब उनका पुत्र तथा गांव से लोग आए जब राम राम की स्थिति को देखा तो हम दंग रह गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा गोड़जी के मोर्चरी घर में रखवाया गया। जब इसके सम्बंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने गए तो परिजनों का कहना है कि गुढ़ा गोड़जी पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है। जब खेतड़ी के पूर्व विधायक पूरणमल सैनी, पौंख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी सहित जनप्रतिनिधियों के मौके पर पहुंचने के पश्चात पुलिस ने मामला दर्ज किया। आपको बता दें कि मृतक के पुत्र ने खेत मालिक तथा अपनी मां पर संगीन गंभीर आरोप लगाए हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। देखिए क्या-क्या आरोप लगाए हैं इसे आत्महत्या कहा जाए या फिर मर्डर। यदि यह आत्महत्या है तो फिर पत्नी ने अपने बच्चों व परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी। यह पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा सवाल है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि मृतक के पुत्र ने जो आरोप लगाए हैं उसकी यह चैनल पुष्टि नहीं करता है। परिजनों का आरोप है कि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।