Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू शहर से सामने आई भीषण आग लगने की बड़ी खबर

आग की चपेट में आने से 2 गैस सिलेंडर भी फटे, 10 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर हुई खाक

झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर के अफसाना जोहड़े में बनी झुग्गी झोपड़ियां में अचानक देर रात को भीषण आग लगने की खबर सामने आई है । इस आग जनी के बाद एक के बाद एक गैस के सिलेंडर फटने लगे। इस दौरान बस्ती में दो सिंलेडर फटने से जोरदार धमाके हुए। झोपड़ियों रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। टीवी, फ्रिज, वासिंग मशीन साहित अन्य सामान जल गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई । इस आगजनी में लगभग 10 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अफसाना जोहड़े में बनी 10 से ज्यादा झुगी- झोपड़िया में अचानक आग लग गई और आग की लपटों से कई और झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई। इस आगजनी में गरीब लोगों के लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद 2 घण्टे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फिलहाल इस आगजनी के बाद झोपड़ी में रहने वालों के पास सिर छुपाने का कोई ठिकाना नहीं है और न ही खाने के लिए कुछ बचा है।कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल पवन कुमार चौबे ने बताया कि अचानक आग लगी और उसके बाद सिलेंडर फट गया। जिसके कारण आग और भी ज्यादा बढ़ गई। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना दी गई, मौके पहुंचकर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी के शिकार लोगों का घर बार जल गया है। नुकसान का आकलन प्रशासन द्वारा किया जाएगा शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू