Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में रोडवेज और नगरपालिका दमकल की आमने-सामने हुई भिड़ंत को लेकर बड़ी खबर

रोडवेज और नगरपालिका दमकल की आमने-सामने हुई भिड़ंत

हादसे में रोडवेज सवार दो जनो की मौत, दो हुए घायल,

बिसाऊ मे बाइपास चुरु रोड़ पर हुआ हादसा

झुंझुनूं, झुंझनू जिले से हादसे को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिसाऊ कस्बे में रोडवेज और नगरपालिका दमकल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें हादसे में रोडवेज की दो सवारियों की मौके पर मौत हो गयी और 2 घायल हुए हैं। घायलों को जटिया अस्पताल मे लाया गया जहां से एक घायल की स्थिति नाजुक होने पर जटिया अस्पताल से चुरू रेफर कर दिया है ।घायलों में एक स्कूली बच्ची भी शामिल है जिसको सिर पर चोटें आई है। इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोट आई है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे की सूचना पर पहुंची बिसाऊ पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर जाम खुलवाया। हादसा बिसाऊ में बाईपास चूरू रोड पर हुआ। प्रथम दृष्टया में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा बताया जा रहा है और दुर्घटनागस्त रोड़वेज चूरु डिपो की है। वहीं मृतको मे एक पुनिया के बास और दूसरा अलीपुर बगड़ का है। दोनों के शवों को जटिया अस्पताल में रखवाया गया है । पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सुपुर्द किया जाएगा।