Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू जिले में बुजुर्ग दम्पति से जुडी मिल रही है बड़ी खबर

मंड्रेला थाना क्षेत्र के गांव में हुआ डबल मर्डर

झुंझुनू, झुंझुनू जिले से आज बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे मंड्रेला क्षेत्र के गांव बजावा सुरों का में कल देर रात बुजुर्ग दम्पति की गला काटकर हत्या कर दी गई। दम्पति अपने घर के आँगन में सो रहे थे जहां पर उनका मर्डर कर दिया गया। सुबह जब परिवार सदस्य उन्हें चाय देने गए तो दोनों को लहूलुहान देख होश उड़ गए। परिजनों ने मंड्रेला पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा। घटना के बाद गाँव में सनसनी फ़ैल गई, बड़ी संख्या में घर के बाहर ग्रामीण मौजूद है। वहीं झुंझुनू एसपी राजर्षि राज और अतिरक्त जिला पुलिस अधीक्षक एवं चिड़ावा dysp विकास ढींडवाल भी मौके पर पहुँचे। वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्र के cctv खंगाल रही है। वहीं मौके पर FSL टीम, डॉग स्क्वाड और एमओबी टीम भी पहुंच गई है। मौके पर पुलिस द्वारा सबूत जुटाए जा रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजर्षि राज ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू