Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – झुंझुनू में आपसी रंजिश से जुडी बड़ी खबर निकल आ रही है सामने

रिटायर्ड फौजी व उसके भाई पर सरपंच सहित 10-12 लोगों पर है जानलेवा हमला करने का आरोप

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के छावसरी बस स्टैंड पर कल रात 9:00 बजे सेना से रिटायर्ड फौजी व उसके भाई पर जानलेवा हमला किया गया। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कैंपर गाड़ियां भी टकराती हुई नजर आ रही हैं। इस पूरे मामले को लेकर गुढ़ागौड़जी थाने में पीड़ित के भाई भूपेन्द्र सिंह शेखावत की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। जिसमें बताया गया है कि रात्री 9 बजे मेरे बडे भाई खिंव सिंह जो भारतीय सेना में रिटार्यड है व मेरे दुसरे बड़े भाई अभय सिंह जो ड्राईवर है छावसरी बस स्टैंड से घर की तरफ आ रहे थे तो पिछे से एक स्कार्पियो व एक कैम्पर गाडी आई। जिसमे केड सरपंच रविराज सिंह व अन्य 10,12 जने थे जिन्होने हॉकी, रॉड व लाठी डण्डो से खिव सिंह व अभय सिंह पर जानलेवा हमला किया। उनको गंभीर हालत में राजकीय मामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गुडागौडजी लेकर आए जहा से डॉक्टरों ने हालत की गंभीरता देखते हुए उन्हें राजकीय जिला अस्पतान झुन्झुनू रैफर कर दिया। पहले रवीराज सिंह केड ने खिव सिंह के छोटे भाई लाइनमेन भवानी सिंह पर भी 27 जनवरी 2024 को भी हमला किया जिमका मुकदमा थाने में दर्ज है। उसके बाद काफी बार मुकदमा उठाने के लिए दवाव बनाया नहीं मानने पर भवानी सिंह के बड़े भाई पर आज जानलेवा हमला किया गाडी तोड दी गई व मारने की कोशिश की गई। राजनैतिक पद का फायदा उठाते हुऐ उन्होने छावसरी के पुरे समाज को गाली देते हुए हमला किया व साथ ही बेईज्जत करने के लिए गुप्तागों पर हमला किया व भरे बस स्टैंड पर मेरे भाईयो को बेईज्जत कर मारने का प्रयास किया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू