Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू से सड़क हादसे से जुड़ी मिल रही बड़ी खबर

चिड़ावा- पिलानी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी से सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम चिड़ावा पिलानी मार्ग पर एक कार बस में जाकर घुस गई। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। बस पिलानी से जयपुर जा रही थी वही कार चिड़ावा की तरफ से पिलानी की तरफ आ रही थी। पिलानी में पंजाबी ढाबा के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने यह दुखद सड़क हादसा हो गया। कार में सिर्फ एक युवक ही सवार था। वहीं प्राथमिक रूप से युवक का किठाना निवासी होने की जानकारी निकलकर सामने आई है। सड़क हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और काफी मश्कत के बाद रिकवरी वैन द्वारा कार को बस के नीचे से बाहर निकल गया। वहीं इस सड़क हादसे में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कार का पुर्जा पुर्जा अलग हो गया। शेखावटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू