Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू जिले से मिल रही है सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी खबर

बाइक को टक्कर मार बस में घुसी स्कॉर्पियो, पांच की मौत

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के सिंघाना से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू हुई स्कॉर्पियो बस में जा घुसी। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा थली गांव के पास सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे का होना बताया जा रहा है। घायलों को वाहनों एवं एम्बुलेंस से सिंघाना अस्पताल लाया गया। डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातार घायलों के सिर में चोट आई है। यहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को झुंझुनू जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्य चार लोग सुपरविजन में है आठ लोग जिनके कम चोटे आई है उनका इलाज किया जा रहा है । इसमें एक घायल ने बताया कि सिंघाना से बुहाना एमए की परीक्षा देने जा रही थी रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो सामने से आ रही बस में घुस गई। स्कॉर्पियो सवार करनी राम पुत्र शीशराम, रिंकू पुत्र बलवीर निवासी हमीरवास और करणवीर के भांजे राहुल की मौत हो गई। बाइक सवार सुरेश पुत्र प्रभु दयाल ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। सुरेश शोभाराम की ढाणी सेफरागुवार खेतड़ी का रहने वाला था। हादसे में बस ड्राइवर हनुमान 45 पुत्र प्रभु सिंह की मौत हो गई वह मानपुरा सिंघाना का रहने वाला था। बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी यह बस सिंघाना से बुहाना की तरफ जा रही थी। कार में सवार लोग अपने गांव हमीरवास से सिंघाना झुंझुनू की तरफ जा रहे थे। यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बस के शीशे टूट गए। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू