Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – बड़ी खबर : गैस एजेंसी के संचालक के घर हुई नकदी व गहनों सहित करोड़ों की चोरी

खेतड़ी उपखंड के जसरापुर गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

पीडित दुलीचंद के पांच पुत्र है जो सभी जयपुर रहते हैं। वारदात के समय वह घर में अकेला ही था

खेतड़ी, (वीजेन्द्र शर्मा) उपखंड के जसरापुर गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमे नकदी व गहनों सहित 1 करोड़ रुपए चोरी की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार जसरापुर निवासी इंडियन गैस एजेंसी संचालक दुलीचंद खटिक बीती रात को अपने घर के बरामदे में सो रहा था। इस दौरान अज्ञात चोर तकिए के नीचे से चाबी निकालकर हॉल का ताला खोलकर कमरे का कुंदा तोड़ा। कमरे में खूंटी पर टंगी जैकेट से चाबियां निकालकर अलमारी खोली। अलमारी से चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी ले उड़े। सुबह जब दुलीचंद की आंख खुली तो घर में बिखरे सामन व टुटे दरवाजों को देखकर दंग रह गया। खेतड़ीनगर थाने के एएसआई विद्याधर शर्मा मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मामले की गहनता से जांच की और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। एसआई विद्याधर ने बताया कि जसरापुर निवासी दुलीचंद खटीक गांव में ही गैस एजेंसी चलाता है वह ब्याज का धंधा भी करता है। उसके पांच पुत्र है जो सभी जयपुर रहते हैं। वारदात के समय वह घर में अकेला ही था , पीडित दुलीचंद ने बताया कि चोरों ने वारदात को अंजाम देकर 12 लाख की नकदी व गहनों सहित एक करोड़ रुपए का सामान चोरी कर कर ले गए। दोपहर को डाग स्क्वायड, एफएसएल, एमओबी व बीटीएस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस की टीमों ने घटनास्थल के इलाके को सील कर दिया तथा हर पहलुओं पर जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।