Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी कामयाबी : झुंझुनू आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब

मुखबिर की सूचना पर 889 कार्टन शराब के भरे पकडे

जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक ताराचंद जाखड़ की टीम द्वारा कार्रवाई

झुंझुनू, झुंझुनू आबकारी विभाग को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब का परिवहन करते एक कंटेनर को देर रात पकड़ा गया जिसमें तकरीबन 889 कार्टन शराब के भरे हुए थे। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक ताराचंद जाखड़ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात 1 बजे झुंझुनू के बीड़ में नाकाबंदी कर कार्यवाही की। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपए में है। इस कार्रवाई में चालक गिरफ्तार किया है। कंटेनर से अवैध शराब 889 पेटी पकड़ी जिसमे 743 पेटी बोतल और146 पेटी पव्वे हैं। वही आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। इससे पूर्व चार माह पुर्व आबकारी निरीक्षक ताराचंद जाखड़ के नेतृत्व में पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही तकरीबन 800 पेटी शराब जप्त की थी। जिला सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि झुंझुनू से एक शराब से भरा हुआ कंटेनर गुजरने वाला है इसलिए नाकाबंदी की गई और ट्रक को पकड़ लिया। पकड़ी गई शराब के साथ एक चालक भी गिरफ्तार हुआ है जिसे पूछताछ की जा रही है पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपए में है।