Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News – भाजपा नेता उमेद सिंह निर्वाण पर हमला, मोबाइल छीन कर भागे बदमाश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

खेतड़ी, (वीजेन्द्र शर्मा ) भाजपा नेता व वार्ड नं.23 से जिला परिषद सदस्य उम्मेद सिंह निर्वाण पर हुए हमले के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर के नेतृत्व में थानाधिकारी विनोद सांखला को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया कि शनिवार देर शाम को कुछ बदमाशों ने सैलून की दुकान पर जानलेवा हमला कर मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया। जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खेतड़ी थाने में पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उमेद सिंह ने बताया कि शनिवार को देर शाम वह निजामपुर मोड़ पर सैलून की दुकान पर शेविंग करवा रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि नेता जी कहां हो। इस दौरान उन्होंने सैलून की दुकान पर होना बताया। इसी दौरान अचानक तेज आंधी आ गई, तो तीन लोग सैलून की दुकान में घुसे तथा उन पर जानलेवा हमला कर उनका मोबाइल छीन कर ले गए।उमेद सिंह ने मीडिया को बताया की क्षेत्र में आए दिन संगीन वारदातें हो रही है। इस पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ने से अब जनप्रतिनिधियों पर भी हमले होने लगे हैं। इसको लेकर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान थानाधिकारी विनिद सांखला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर, गिरवर सिंह निर्वाण, शेर सिंह निर्वाण, हरिओम सिंह उसरिया, संतोष शर्मा, कुलदीप सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।