Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – राजस्थान में 25 सीट जीतने की हैट्रिक बनायेगी भाजपा – बाबा बालक नाथ

भाजपा की प्रेस वार्ता में मौजूदा सांसद, पूर्व सांसद, वर्तमान दोनों विधायक एवं पूर्व विधायक भी नहीं पहुंचे प्रेस वार्ता में

झुंझुनू, झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के कल किए जाने वाले नामांकन को लेकर आज भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता बुलाई गई। जिसमें विधायक बालक नाथ, प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, भाजपा झुंझुनू प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह शेखावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढुकिया, राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाजपा विश्वम्भर पूनिया, प्रवक्ता कमलकांत शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बाबा बालक नाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 25 सीट जीतने की हैट्रिक बनाएगी। वही इस अवसर पर पिछले 10 साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए उपलब्धियां पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने कल नामांकन रैली के बारे में भी पत्रकारों से जानकारी सांझा की। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रेस वार्ता में निवृत्तमान सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, वर्तमान में खेतड़ी एवं नवलगढ़ भाजपा विधायक तथा पूर्व विधायक सुभाष पूनिया भी अनुपस्थित रहे। जिसको लेकर भी मीडिया में चर्चाओं का दौर चलता रहा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू