Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बागियों को भाजपा का बेरंग लौटाना झुंझुनू में बना चर्चा का विषय

विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाले नेता आश लगाकर पहुंचे थे भाजपा प्रदेश कार्यालय

अब किसी दूसरे व्यक्ति के वाया – वाया हो सकती है वापसी, पूरी खबर सिर्फ शेखावटी लाइव पर देखिए आगामी दिनों में

झुंझुनू/सीकर, गत विधानसभा चुनाव की चर्चाएं अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि भारतीय जनता पार्टी के बागियों ने एक बार फिर से अपने को अलग-थलग पड़ा देखकर दोबारा से भाजपा की तरफ जाने का मन बना लिया और वह हाल ही में जयपुर भी पहुंच गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यालय में इन बागियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई। यहां तक की लंबे समय तक इनकी सुध भी नहीं ली गई। वहीं भाजपा के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इन बागियों को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा ज्वाइन करवाने की बात तो दूर बल्कि इनको काफी खरी खोटी भी सुनने को मिली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र भाम्बू ने भाजपा के प्रत्याशी बबलू चौधरी के सामने बागी होकर चुनाव लड़ा था जिसके चलते पार्टी ने इनको बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वही इससे पूर्व के विधानसभा चुनाव में झुंझुनू से भाजपा के प्रत्याशी रहे राजेंद्र भाम्बू के सामने बबलू चौधरी भी बगावत करके निर्दलीय का चुनाव लड़ चुके थे। उस समय राजेंद्र भाम्बू को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था और इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बबलू चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया जिसके चलते इस बार के बागी राजेंद्र भाम्बू को लगा की पार्टी में उनकी भी वापसी आसानी से हो जाएगी। जिसके चलते अपने कुछ समर्थकों के साथ वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे। वहीं सीकर जिले के कुछ बागी भाजपा के नेता भी इसी आश में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंचे थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इनको बेरंग ही लौटा दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी शुभकरण चौधरी फतेहपुर में जब अपने कार्यालय का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे तो इस कार्यक्रम में फतेहपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे श्रवण चौधरी ने खुले मंच से कहा था कि 2028 में पार्टी जिनको भी टिकट देगी वह उनके साथ देंगे लेकिन जिन लोगों ने उनके खिलाफ बगावत की है यदि पार्टी इनको अपना प्रत्याशी बनती है तो वह इनकी बगावत करेंगे। वही झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के कुछ समर्थकों ने तो अति उत्साह में उस दिन ब्रेकिंग खबरें भी चलवा दी थी। जिसमें लिखा था कि राजेंद्र भाम्बू की आज भाजपा में घर वापसी होगी। प्रदेश कार्यालय में आज भाम्बू समर्थको सहित भाजपा ज्वाइन करेंगे। इस राजनितिक घटना क्रम के बाद से यह विषय झुंझुनू में लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट