Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में शिविर आयोजित

बीडीके अस्पताल झुंझुनू में किया रक्तदान शिविर आयोजित

झुंझुनू, भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्म दिवस के उपलक्ष में जिले भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम आज जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान सांसद नरेंद्र खीचड़ रक्तदान स्थल पर पहुंचे और रक्त दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद खीचड़ ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे कि जरूरतमंद को रक्त मिल सके।