Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – झुंझुनू में बाईपास पर चलती बोलोरो बनी आग का गोला

झुंझुनू जिले के इस्लामपुर के बाईपास की घटना

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर के बाईपास पर चलती हुई बोलोरो गाड़ी आग लगने से आग का गोला बन गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि को लगभग साढ़े दस बजे के लगभग की यह घटना है। इस्लामपुर कस्बे के स्वामियों की ढाणी के पास समसपुर होकर झुंझुनू आने वाले सड़क मार्ग पर बाईपास आकर मिलती है वही की यह घटना है। मिली जानकारी के अनुसार चलती गाड़ी के इंजन में चिंगारी उठने के बाद गाड़ी में आग लगी और देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। स्थानीय लोगो की माने तो सूचना पर बगड़ थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाने से पहले ही गाड़ी राख में हुई तब्दील हो गई। रात के अंधरे में दूर दूर तक गाड़ी जलने से आग की ऊँची ऊँची लपटे उठते हुए देखी गई और इन आग की लपटों ने पल भर में ही पूरी गाड़ी को अपने आगोश में ले लिया। वही पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में मौजूद लोगों ने पहले इस्लामपुर रोड के शराब की दुकान पर शराब भी पी थी। वही मोके पर लोगो को जलती गाड़ी का वीडियो बनाते हुए भी दिखाई दे रहे है।